क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

रेत खनिज से समृद्ध क्षेत्र जो खदान नहीं है, उसे 15 जुलाई तक खदान घोषित किया जायेगा।

By News Desk

Published on:

Any area rich in sand mineral which is not a mine will be declared a mine by July 15.

भोपाल।। मध्य प्रदेश में जिन क्षेत्रों में रेत खनिज उपलब्ध है और उन्हें अब तक खदान के रूप में घोषित नहीं किया गया है। ऐसे सभी क्षेत्रों को 15 जुलाई तक खदान घोषित किए जाएंगे।

खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर-कलेक्टर्स को इस संबंध में निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर अवैध उत्खनन और परिवहन पर नियंत्रण (Illegal sand mining and transportation) करने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Comment