क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Anarkali Kurti : अनारकली डिजाइन कुर्ती शादी पार्टी में पहने, देंगे मॉडर्न लुक

By Shabana Parveen

Published on:

Anarkali Kurti : महिलाओं को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है। इसके लिए वह आए दिन अपने लुक में अलग-अलग बदलाव करते रहते हैं। इसके अलावा, वे नवीनतम रुझानों का पालन करने में संकोच नहीं करते। कई महिलाओं को सूट पहनना पसंद होता है। इसके लिए वह इंटरनेट की मदद से नए-नए डिजाइन ढूंढते हैं और दर्जी की मदद से खुद डिजाइन करते हैं। इसलिए आज हम आपको अनारकली कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप घर से लेकर किसी भी बड़े इवेंट या फेस्टिवल सीजन में कहीं भी ट्राई कर सकती हैं और बेहद स्टाइलिश दिख सकती हैं।

सेल्फ वर्क अनारकली कुर्ती डिज़ाइन (Self Work Anarkali Kurti Design)

Anarkali Kurti : अनारकली डिजाइन कुर्ती शादी पार्टी में पहने, देंगे मॉडर्न लुक

इस तरह की कुर्ती बहुत स्टाइलिश लगती है। अगर आप मोनोक्रोमैटिक स्टाइल चाहती हैं तो इस तरह अनारकली पहन सकती हैं। मोनोक्रोमैटिक लुक के साथ अपने मेकअप को खुला रखें। ऐसा करने से आपका चेहरा बेहद खूबसूरत दिखने लगेगा. साथ ही इस लुक को पूरा करने के लिए नेट का दुपट्टा ओढ़ा हुआ है। आप चाहें तो प्लेन दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

एम्‍ब्रॉयडरी वर्क वाली अनारकली कुर्ती डिजाइन (Anarkali Kurti Design with Embroidered Work)

Anarkali Kurti : अनारकली डिजाइन कुर्ती शादी पार्टी में पहने, देंगे मॉडर्न लुक

अगर आप थोड़ी हैवी डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की अनारकली कुर्ती चुन सकती हैं। साथ ही आप इस तरह की कुर्ती को किसी डिजाइनर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप हैवी ईयररिंग्स चुन सकती हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए वर्क नेट दुपट्टा भी पहना हुआ है।

जरकन वर्क वाली भारी अनारकली कुर्ती (Heavy Anarkali Kurti with Jarkan Work)

Anarkali Kurti : अनारकली डिजाइन कुर्ती शादी पार्टी में पहने, देंगे मॉडर्न लुक

इस तरह का लुक बेहद क्लासी और स्टाइलिश लगता है। अगर आप किसी पार्टी या शादी समारोह में अनारकली कुर्ती पहनना चाहती हैं तो कुछ उपयोगी विकल्प चुन सकती हैं। साथ ही इस लुक को कंप्लीट और स्टाइलिश बनाने के लिए आप वेलवेट दुपट्टा पहन सकती हैं। आप अनारकली कुर्ती के रंग और स्वाद के अनुसार किसी अन्य फैब्रिक का दुपट्टा भी चुन सकती हैं।

ये भी पढ़े – Earring Design : इयररिंग के टेम्पल डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment