सिंगरौली के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी का नहर में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की माने तो वीरेंद्र राय रात्रि में शौच के लिए बाहर निकले थे, लेकिन पुनः घर वापस नहीं पहुंचे। यह भी कहा जा रहा है की बारिश होने की वजह से उनका पैर फिसल गया और वो नहर में गिर गए। NTPC की नहर में गिरने से उनकी मौत हो गई। यह पूरा घटना क्रम विंध्यनगर थाना क्षेत्र के तेलगवां का है।
सिंगरौली NTPC की नहर में डूबने से व्यवसायी युवक की मौत#NTPC #Singrauli #SingrauliNTPCcanal pic.twitter.com/I5BjQw9jpU
— Rakesh Kumar Vishwakarma (@RakeshK06095849) July 6, 2025
आज सुबह उनका शव NTPC के हाइड्रो प्लांट के पास उस स्थान पर मिला जहां जाली लगी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की मृतक वीरेंद्र राय तेलगवां में साइकिल दुकान का व्यवसाय करते थे और इलाके में एक सज्जन और मेहनती व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। इस तरह से घट रही घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि नहरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
1 thought on “सिंगरौली NTPC की नहर में डूबने से युवक की मौत”