क्या खरीदें चिकनकारी कुर्ती साड़ी लंहगा सोने के जेवर मेकअप फुटवियर Trends

Adani Group से निकले ट्रेलर ने बाइक को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत

Rakesh Kumar Vishwakarma

By Rakesh Kumar Vishwakarma

Published on:

Adani Group से निकले ट्रेलर ने बाइक को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत

सिंगरौली में मौत का तांडव थमने का नाम ही नही ले रहा, यह शिलशिला निरंतर जारी है। आपको बता दें की विगत दिवस कचनी में हादसा हुआ जिसमें काफी हंगामा हुआ था। वहीं ठीक वैसा ही एक और घर का चिराग बुझ गया। यह पूरी घटना खनुआ गांव की है जहां Adani Group कंपनी से कोयला लेकर जा रहे ट्रेलर ने बाइक को ऐसे रौंदा की युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नही ट्रेलर के चपेट में आने से युवक का कलेजा/फेफड़ा सब बाहर आ गया।

ट्रेलर की टक्कर से युवक का सर चकनाचूर

Adani Group के कंपनी से कोयला लेकर जा रहे ट्रेलर ने खनुआ तिराहा पर बाइक पर सवार ठरकठैला के निवासी बृजभान सिंह पिता लक्षनधारी (22) को रौंद दिया। जिससे उसका सर चकानाचूर, कलेजा/फेफड़ा बाहर आ गया और युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बीते दिन सिंगरौली के एक दिवसीय दौरे पर सरई आये सीएम डॉ. मोहन यादव से सड़क हादसे को नियंत्रण करने को लेकर पूछा गया, लेकिन सबको दरकिनार करते हुए अपनी वाहन से रवाना हो गए।

Rakesh Kumar Vishwakarma

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

2 thoughts on “Adani Group से निकले ट्रेलर ने बाइक को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत”

Leave a Comment