क्या खरीदें चिकनकारी कुर्ती साड़ी लंहगा सोने के जेवर मेकअप फुटवियर Trends

सिंगरौली में बनेगा 52 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क!

Rakesh Kumar Vishwakarma

By Rakesh Kumar Vishwakarma

Published on:

सिंगरौली में बनेगा 52 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क!

सिंगरौली / सरई में आयोजित ‘सशक्त नारी एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन’ में मध्य प्रदेश मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की सिंगरौली हमारे लिए मध्य प्रदेश के आखिरी में और हमारे दिल के सबसे करीब है। इतना ही नही उन्होंने यह भी कहा आज मैं सबके बिच बात कह रहा हूँ की बहुत ही जल्द हमारे सिंगरौली को मेडिकल कॉलेज मिलने वाली है। हमने पूरी प्रोसेस कर ली है। यहाँ अगले साल से डॉक्टर बनना चालू करेंगे।

सीएम ने किया फोरलेन सड़क बनाने की घोषणा

सीएम ने यह भी कहा की देश में सबसे मोटी परत कोयले की कहीं होती है तो भगवान ने हमें आशिर्वाद दिया वो सिंगरौली में होती है। वहीं मंच पर बैठे देवसर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की ऐसे में देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने कहा की रोड में एक्सीडेंट हो रहे हैं। जिस पर तत्परता दिखाते हुए सीएम ने कहा ”विधायक जी चिंता मत करो” ये सड़कों के ऊपर छोटी सड़क पड़ रही है, तो फोरलेन बनाना है। तो हमारी सरकार फोरलेन बनाने की घोषणा करती हैं। ये बरगवां-परसौना में 52 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जायेगी।

सिंगरौली के लिए डॉ. मोहन यादव की महत्वपूर्ण घोषणाएं

Rakesh Kumar Vishwakarma

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Leave a Comment