Double Chain Mangalsutra : मंगलसूत्र एक बहुत ही पवित्र धागा होता है जिसे हर शादी शुदा महिला पहनती है। मंगलसूत्र शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। हिन्दू धर्म में हर सुहागिन महिला को मंगलसूत्र पहनना जरुरी है। मान्यताओं की माने तों शादीशुदा महिलाएं मंगलसूत्र अपने पति की सुरक्षा और लम्बी उम्र के लिए पहनती है।
डबल चेन मंगलसूत्र इस मंगलसूत्र में एक चेन की जगह दो चेन होती है जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। डबल चेन की खासियत होती है की इसमें टूटने का डर नहीं होता है। आज हम आपको डबल चेन मंगलसूत्र के 3 बेहतरीन डिज़ाइन को दिखाने जा रहे है।
American Diamond Gold Plated Mangalsutra Pendant
ये डबल चेन मंगलसूत्र का डिज़ाइन बहुत ही अत्रक्टिवे है। इस डिज़ाइन में आपको काले मोतियों की दो चेन और एक प्यारा सा पेंदंत चेन से जुड़ा हुआ है जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है। ये डबल चेन मंगलसूत्र को आप ऑनलाइन से बहुत ही आसानी से खरीद सकती है।]
Black & White AD -Studded Mangalsutra
इस डिज़ाइन में आपको मंगलसूत्र के साथ इयररिंग भी मिलेंगे। ये डिज़ाइन दिखने में बहुत खूबसूरत है। इस मंगलसूत्र में एक प्यारा सा पेंदंत दिया हुआ है। इसकी कीमत तकरीबन 890 रुपये है। आप इसे से ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते है।
Double Chain Mangalsutra with Earrings
इस डिज़ाइन में आपको मंगलसूत्र के साथ मैचिंग इयररिंग भी मिलेंगे। इस डिज़ाइन की कीमत लगभग 1,040 रुपये है। आप इसे ऑनलाइन से खरीद सकते है।
ये भी पढे – Blue Earrings Design : पार्टी में पहनकर जाने के लिए ट्राई करे ये इयररिंग