Anklet Design : हम सभी को गहनों का शौक होता है। जिसके लिए हम अपने कपड़ों और जूतों का बहुत ख्याल रखते हैं। ऐसे में आभूषणों का काम हमारी सुंदरता को निखारना होता है। जिसके चलते हमारे वॉर्डरोब में आपको कई तरह की स्टाइलिश और ट्रेंडी ज्वेलरी मिल जाएंगी। ऐसे में बात अगर पैरों की करें तो ये उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। हालांकि एक समय था जब आपको पायल के सिंपल डिजाइन ही मिलते थे, लेकिन अब आपको बाजार में अलग-अलग तरह की पायल मिल जाएंगी।
पायल को सोलह श्रृंगार का हिस्सा माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी रेगुलर पायल पहनकर बोर हो गई हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी पायल डिजाइन दे रहे हैं जिनसे आप अपने लुक को निखार सकती हैं।
बटरफ्लाई पायल डिजाइन (Butterfly Anklet Design)
बटरफ्लाई पायल का डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश लगता है। ऐसे में अगर आप कुछ यूनिक और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो यह पायल डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर बटरफ्लाई पायल डिजाइन तक, आप वेस्टर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। आप इस पर कलरफुल बटरफ्लाई डिजाइन भी खरीद सकती हैं।
पत्ती पायल डिजाइन (Leaf Anklet Design)
इस तरह के डिजाइन आजकल ट्रेंड में हैं। इस तरह के फुट डिजाइन आपको देखने को मिलेंगे। आप इस तरह की पायल पर भारी पत्ती या नाजुक पत्ती का डिज़ाइन खरीद सकती हैं। इसके अलावा चांदी की पायल के डिजाइन भी बनवा सकती हैं।
स्टोन पायल डिजाइन (Stone Anklet Design)
स्टोन पायल का डिज़ाइन काफी सिंपल और क्लासी लगता है। इस तरह की पायल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। आप इसे किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम या दैनिक पहनने के लिए आसानी से ले जा सकते हैं।
ये भी पढे – Chiffon Saree : ट्रेडिशनल लुक के साथ कैज़ुअल मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट है शिफॉन साड़ियां