Best 3 Mangalsutra Design : मार्केट मे खूब ट्रेंड मे है मंगलसूत्र के 3 बेहतरीन डिज़ाइन

By: Shabana Parveen

On: Thursday, March 14, 2024 10:45 AM

Google News
Follow Us

Mangalsutra Design : मंगलसूत्र एक शादीशुदा महिला के लिए महत्वपूर्ण आभूषण होता है। मंगलसूत्र एक पवित्र धागा होता है जो की शादीशुदा महिलाओं को पहनना अनिवार्य है। धार्मिक दृष्टि से देखे तो मंगलसूत्र का महत्त्व बहुत ज्यादा है। शादीशुदा महिलाये मंगलसूत्र अपने पति की लम्बी उम्र के लिए पहनती है। पहले के जमाने में मंगलसूत्र के गिने चुने ही डिज़ाइन हुआ करते है पर आज के समय में आपको मंगलसूत्र के बहुत सारे डिज़ाइन देखने को मिल जायेंगे। अगर आपको भी मंगलसूत्र के कुछ अनोखे और अद्भुत डिज़ाइन पहनना पसंद है तो आप इन नई डिज़ाइन को हमारे आर्टिकल में देख सकती है। आज हम आपके लिए मंगलसूत्र के बेहद यूनिक डिज़ाइन लेकर आये है जो आपको बहुत पसंद आएंगे।

Gold Tushi Mangalsutra

Best 3 Mangalsutra Design : मार्केट मे खूब ट्रेंड मे है मंगलसूत्र के 3 बेहतरीन डिज़ाइन

गोल्ड मंगलसूत्र का यह अनोखा डिज़ाइन दिखने में बेहद स्टाइलिश है, इस डिज़ाइन में आपको ब्लैक बिड के साथ सोने का बहुत ही प्यारा वर्क देखने को मिलेगा। यह डिज़ाइन आपके साड़ी के साथ खूब जचेगा और आपको खूबसूरत लुक देगा। इस डिज़ाइन को आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते है।

Gold Diamond Mangalsutra

Best 3 Mangalsutra Design : मार्केट मे खूब ट्रेंड मे है मंगलसूत्र के 3 बेहतरीन डिज़ाइन

मंगलसूत्र का यह दूसरा डिज़ाइन आपको जरुर पसंद आएगा इस डिज़ाइन आपको सोने के साथ डायमंड का भी कार्य दिखेगा। इस डिज़ाइन पतली सी सोने की चैन के साथ ब्लैक बिड लगा हुआ है साथ ही एक प्यारा सा पेंडेंट भी है जिसमे डायमंड लगा हुआ है। अगर आपको यह डिज़ाइन आता है तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते है।

Diamond & Gold Mangalsutra

Best 3 Mangalsutra Design : मार्केट मे खूब ट्रेंड मे है मंगलसूत्र के 3 बेहतरीन डिज़ाइन

अगर आपको मॉडर्न और ट्रेंडी डिज़ाइन के मंगलसूत्र पसंद है तो आप इस डिज़ाइन को एक बार जरुर ट्राई करे ये आपको मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देगा। इस डिज़ाइन में आपको एक अद्भुत पेंडेंट मिलेगा जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है। आप इसे किसी भी पार्टी फंक्शन में पहनकर जा सकती है ये आपको मॉडर्न लुक देगा।

ये भी पढे – Blouse Design : ब्लाउज़ के ट्रेंडी डिज़ाइन आपको देंगे यूनिक लूक

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment