Ramadan Dress ideas 2024 : रमजान के पाक महीने में पहनने के लिए ये ड्रेस हैं बेस्ट, यहां से लें आइडिया

By: Shabana Parveen

On: Saturday, March 9, 2024 11:53 AM

Ramadan Dress ideas 2024 : रमजान के पाक महीने में पहनने के लिए ये ड्रेस हैं बेस्ट, यहां से लें आइडिया
Google News
Follow Us

Ramadan Dress ideas 2024 : रमज़ान का पाक महीना कुछ दिनों में  शुरू होने वाला है। अभी से ही घर में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इस त्यौहार में खाने-पीने और परिवार के साथ समय बिताने के अलावा नए कपड़े पहनने का भी बहुत महत्व है। इसलिए हम नए कपड़े पहनते हैं। ऐसे में हर कोई अपने वॉर्डरोब को अपडेट करता है। आइए हम आपको रमज़ान में पहनने के लिए कुर्तियों के कुछ बेहतरीन कलेक्शन दिखाते हैं। Ramadan Dress ideas 2024

शरारा पैंट (White Sharara Pant)

शरारा पैंट और स्टाइलिश ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। हालांकि आप चाहें तो इसे शॉर्ट कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं।

अनारकली सूट (Red Anarkali Suit)

अनारकली सूट रमज़ान के मौके के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह सेट एक चोकर और झुमके के साथ संयुक्त है।

चिकनकारी कुर्तियाँ (Chikankari Kurtis)

अगर आप आरामदायक पहनावे की तलाश में हैं तो चिकनकारी कुर्ती सबसे अच्छा विकल्प है जिसे आप पैंट, सलवार के साथ पहन सकती हैं।

प्रिंटेड कुर्ती (Printed Kurti)

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंड में है। इस तरह की कुर्ती बेहद खूबसूरत लगती है और इसे प्लाजो पैंट के साथ आसानी से पहना जा सकता है।

शॉर्ट कुर्ती (Short Kurti)

आप शॉर्ट कुर्ती भी ट्राई कर सकती हैं। आपको कई तरह की सिंपल शॉर्ट कुर्ती डिजाइन, डिजाइनर शॉर्ट कुर्ती मिल जाएंगी। शॉर्ट कुर्ती को आप शरारा और पैंट के साथ आसानी से पहन सकती हैं।

वेल्वेट कुर्ता (Blue Velvet Kurta)

मखमली कुर्ता रमज़ान में एक खूबसूरत स्पर्श जोड़ देगा। वेलवेट एक चिरस्थायी कपड़ा है जिसे आप सालों बाद भी उसी शान के साथ पहन सकते हैं।

शरारा स्टाइल पैंट और ब्लाउज (Sharara Style Pant and Blouse)

यह शरारा स्टाइल पैंट और ब्लाउज आपको बेहद ग्लैमरस लुक देते हैं। लेकिन इसके साथ एक स्टाइलिश कोट भी दिया गया है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार पहन सकती हैं।

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment