Potli Bag Design : स्टाइल करें ये आकर्षक पोटली बैग और दें खुद को क्लासी लुक

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, March 6, 2024 2:10 PM

Potli Bag Design : स्टाइल करें ये आकर्षक पोटली बैग और दें खुद को क्लासी लुक
Google News
Follow Us

Potli Bag Design : बाजार में तरह-तरह के बैग आते रहते हैं। अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें तरह-तरह के हैंडबैग कैरी करने का शौक है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी है। आज के आर्टिकल में हम आपको पोटली बैग के बेहद खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप साड़ी, लहंगा और सूट जैसे पारंपरिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। हमारे द्वारा दिखाए गए पोटली बैग डिजाइन को आप बाजार से भी खरीद सकते हैं। इन्हें आप शादी या पार्टी जैसे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं और खुद को आकर्षक लुक दे सकती हैं।

Rare Potli Bag for Women

Potli Bag Design : स्टाइल करें ये आकर्षक पोटली बैग और दें खुद को क्लासी लुक

अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं और एथनिक आउटफिट पहन रहे हैं तो उसके लिए मोती डिजाइन वाला पोटली बैग बेस्ट है। इस तरह के पोटली बैग डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के पोटली बैग को आप लहंगे, साड़ी और सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को क्लासी बनाते हैं और खूबसूरत लगते हैं।

ये भी पढ़े –  Gold Ring Collection : लाइटवेट रिंग्स का खास कलेक्शन आपके हर आउटफिट को देगा बेहतरीन लुक

Pearls Potli Bag

Potli Bag Design : स्टाइल करें ये आकर्षक पोटली बैग और दें खुद को क्लासी लुक

कई बार हम सिंपल कपड़ों को स्टाइल कर उसे हैवी लुक देने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ करती हैं तो इस तरह का पोटली बैग ट्राई कर सकती हैं। आप इस सीक्वेंस वर्क, मोती वर्क और फ्लोरल वर्क वाले बैग के साथ लूक को पूरा कर सकती है। जिन्हें आप अपने आउटफिट से मैच करते हुए स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए आप इस पोटली को ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।

ये भी पढ़े – Organza Saree : कंफर्ट के साथ स्टाइल भी देंगी ये ऑर्गेंजा साड़ियां, देखें डिजाइन

Mint Potli Bag In Multi Color Floral Design

Potli Bag Design : स्टाइल करें ये आकर्षक पोटली बैग और दें खुद को क्लासी लुक

इस खूबसूरत मिंट ग्रीन जरदोरी वर्क कढ़ाई वाले पोटली बैग को अपने पारंपरिक परिधान के साथ कैरी करें। यह आपको बेहद आकर्षक लुक देगा। इस खूबसूरत पोटली बैग में पर्ल वर्क स्ट्रिंग भी उपलब्ध है।

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment