Kurti Design : आज हम आपको महिलाओं के लिए कुर्तियों के खास कलेक्शन की जानकारी दे रहे हैं। ये कुर्तियां उच्च गुणवत्ता वाले कपड़ों से बनी हैं। ये कुर्तियां देखने में जितनी खूबसूरत हैं, पहनने में उतनी ही आरामदायक भी हैं। इन्हें आप वेडिंग इवेंट से लेकर कैजुअल वियर तक में पहन सकती हैं।
फ्लेयर्ड कुर्ती (Flared Kurti)
यह ऑफ व्हाइट कलर की कुर्ती प्रिंटेड वर्क में आ रही है। इसमें रेयॉन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जो पहनने के बाद मुलायम और आरामदायक लगेगा। ऑफिस, पार्टी या किसी खास मौके पर पहनने पर यह कमाल का लुक देगा।
सिल्क अनारकली कुर्ती (Silk Anarkali Kurti)
यह रेशमी कपड़े से बनी काफ लेंथ में आने वाली स्टाइलिश कुर्ती है। यह कुर्ती अनारकली स्टाइल में बनाई गई है। इस कुर्ती को पहनने से आपको परफेक्ट फिटिंग के साथ एलिगेंट लुक मिलता है।
ऑरेलिया प्रिंटेड कुर्ता (Aurelia Printed Kurta)
यह पुल ऑन क्लोजर के साथ एक बेहतरीन गुणवत्ता वाला कुर्ता सेट है। इसमें नीले रंग का कुर्ता और कुलोटे सेट है। इसे विस्कोस फैब्रिक से बनाया गया है। इस कुर्ते पर प्रिंटेड वर्क किया गया है।
ये भी पढे – Trendy Kurta Design : रोजाना पहनने के लिए बेहद खास है ये कुर्ता सेट, देंगे एलिगेंट लुक
ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
- हमारे WhatsApp channel को फॉलो कीजिए
- Link – https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAItH5545umrQhoif0m