Chandbali Design : रमज़ान शुरू होते ही लोग बेसब्री से ईद का इंतजार करने लगते हैं, और ईद की तैयारियों में मशगूल हो जाते हैं। अगर आप ईद पर अपने सूट के साथ पहनने के लिए इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं, तो चांद बालियों से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। इन्हें पहनकर आप ईद पर एक नवाबी और रॉयल लुक पा सकती हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक चांद बालियों के डिजाइन मौजूद हैं। आप अपनी पसंद और ड्रेस के हिसाब से जो चाहे चुन सकती हैं। आइए देखें कुछ चांद बालियों के डिजाइन।
Kundan Chandbali Design

मोती और कुंदन वाली ये चांद बाली बेहद खूबसूरत है। इसमें बने चार चांद और उसमें लगी मोतियों की लड़ियाँ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी।
ये भी पढे – Silver Jewellery Design : चाँदी की गहनों का शानदार डिज़ाइन जो देंगे आपको खूबसूरत लूक
Pearl Chandbali Design
चांद पर जड़े कुंदन और नीचे छोटी छोटी सफेद मोतियों के साथ लाल मोती की लड़ियां बेहद खूबसूरत लग रही है। चांद बाली की खूबसूरती काबिले तारीफ है।
ये भी पढे – NTPC Recruitment 2024 : NTPC ने निकाली 130 पदों की बम्पर भर्ती, आज ही करे आवेदन
Double Chandbali Design
डबल लेयर वाली इस चांद बाली की खूबसूरती का जवाब नहीं। इस पर जड़े नग चांद की तरह रौशन लग रहे हैं, और मोतियों की लड़ियां सोने पर सुहागा हैं।
ये भी पढे – 5000 mAh की दमदार बैटरी वाले Realme Narzo N53 को मात्र 7,899 रुपये में खरीदे
Kundan & Pearl Chandbali Design
कुंदन जड़े इस चांद बाली की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। नीचे मोतियों की लड़कियों के साथ लगी झुमकियाँ बेहद लाजवाब लग रही है। जब आप इसे पहनेगी तो सबकी नजर आपके कानों पर ही ठहर जाएगी।
ये भी पढे – Mohabbat Ka Sharbat बनाने का आसान तरीका, देखे रेसिपी
Chandbali Design
गुलाबी और सफेद नग से जड़ी हुई इस जान बाली की चमक के आगे सब फीके पड़ जाएंगे। मोतियों की लड़ियाँ बेमिसाल लग रही हैं। जब आप इसे पहनेंगी तो ऐसा लगेगा, मानो आपके कानों में चांद रोशन हो।
Grey Kurti Design : समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है ये ग्रे कुर्तियां, देखें डिजाइन