लोकायुक्त ने डीईओ बाबू को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

By: News Desk

On: Thursday, February 22, 2024 7:11 PM

लोकायुक्त ने डीईओ बाबू को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Google News
Follow Us

MP News : मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोकायुक्त की टीमें लगातार सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में कई आरोपी को रंगे हाथो रिश्वत लेते गिरफ्तार कर रहे है। इसके बावजूद भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि लोकायुक्त दल आए दिन छापेमारी कर रहा है। ऐसी ही एक घटना पन्ना जिले मे फिर घटी। रिश्वतखोरी के ज्यादातर मामले पेंशन, प्रमोशन या ऑफिस में फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर होते हैं। ताजा घटना में पन्ना जिले के डीईओ कार्यालय में पदस्थ एक बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया। शिक्षा विभाग में नियुक्त बाबू ने प्रमोशन के बाद दोबारा नौकरी पर रखने के लिए एक शिक्षक से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

ये भी पढे – Blouse Design : सिम्पल साड़ी को मॉडर्न लूक देंगे ये पैच वर्क ब्लाउज, देखे डिज़ाइन

जानिए पूरा मामला

बताया जाता है कि शिक्षक किशोर सिंह राजपूत को पदोन्नति के बाद हाई स्कूल मेरासन में पदस्थापित किया गया था। एक महीने की ड्यूटी के बाद, उन्हें उनके पिछले स्कूल, घाट सिमरिया में वापस भेज दिया गया, जहाँ प्रिंसिपल ने उन्हें उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी। प्राचार्य द्वारा कहा गया कि आप जहां ऊंचे पद पर हैं वहां ज्वाइन कर लीजिए। इसके बाद शिक्षा विभाग में नियुक्त बाबू महेंद्र साहू ने शिक्षक से ज्वाइनिंग के बदले 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

https://urjanchaltiger.in/gold-kada-design-amazing-designs-of-bangles-which-will-match-with-every-look-of-yours-see-the-designs/5509/

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment