क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Blouse Trendy Design : शादी मे पहनने के लिए बेस्ट है ये ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइन, देखे डिजाइन

By Shabana Parveen

Updated on:

Blouse Trendy Design : शादी मे पहनने के लिए बेस्ट है ये ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइन, देखे डिजाइन

Blouse Trendy Design : चाहे दुल्हन का लहंगा हो या साड़ी, आपको इसके साथ एक खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन की ज़रूरत ज़रूर होती है। और यह बहुत जरूरी है कि ब्राइडल ब्लाउज का डिजाइन सिर्फ आगे से ही नहीं बल्कि पीछे से भी खूबसूरत हो। क्योंकि आपके ब्राइडल दुपट्टे की वजह से आपके ब्लाउज का फ्रंट डिजाइन तो नजर नहीं आता लेकिन आपके बैक का डिजाइन जरूर नजर आता है। तो चलिए आज हम आपको आपकी दुल्हन की साड़ियों और लहंगों को और खास बनाने के लिए अद्भुत और लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन दिखाते हैं।

गुलाबी डिजाइनर ब्लाउज (Pink Designer Blouse)

Blouse Trendy Design : शादी मे पहनने के लिए बेस्ट है ये ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइन, देखे डिजाइन

गुलाबी रंग के इस खूबसूरत ब्लाउज का मुख्य आकर्षण इसका लटकन डिजाइन है। इसके पिछले हिस्से को भी तकनीक के अनुसार काटा गया है। अगर आप बहुत गहरी नेकलाइन नहीं पहनना चाहतीं तो यह आपके लिए अच्छा डिज़ाइन हो सकता है।

हरे रंग का डिजाइनर ब्लाउज (Green Designer Blouse)

Blouse Trendy Design : शादी मे पहनने के लिए बेस्ट है ये ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइन, देखे डिजाइन

ग्रीन वर्क वाले ब्लाउज को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप इस तरह के डिजाइन को प्राथमिकता दें। इसमें नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जो आपको बैक लेस ब्लाउज का लुक देने में मदद करेगा।

आइवरी लेस वर्क बैक ब्लाउज़ (Ivory Zari Work Back Blouse)

Blouse Trendy Design : शादी मे पहनने के लिए बेस्ट है ये ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइन, देखे डिजाइन

अगर आप उन दुल्हनों में से हैं जो अपने खास दिन के लिए हल्के रंग का ब्लाउज चुनती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इस डिजाइन को आप सिल्क और जॉर्जेट फैब्रिक से बना सकती हैं।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment