क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

रॉयल लुक पाने के लिए पहने लहरिया साड़ी, देखे डिज़ाइन

By Shabana Parveen

Published on:

रॉयल लुक पाने के लिए पहने लहरिया साड़ी, देखे डिज़ाइन

Leheriya Saree Design : लहरिया साड़ी राजस्थान की एक प्राचीन कला है जो इसकी रंगीन संस्कृति को दर्शाती है। हर महिला को इन साड़ियों से प्यार हो जाता है। लेकिन अब बदलते फैशन के साथ इस लहरिया साड़ी को भी आधुनिकता का टच दे दिया गया है। हां, लेकिन फिर भी राजस्थान की मिट्टी की सुगंध और रंग रचना एक जैसी है। अगर आपको भी लहरिया साड़ी पहनना पसंद है तो आप हमारे द्वारा दिखाए गए इन डिज़ाइन्स को ट्राई कर सकती है, ये दिखने में बहुत प्यारा है और यूनिक है। तो चलिए आपको हम लहरिया साड़ी के 3 डिज़ाइन के बारे में बताते है।

Leheriya Rajsthani Saree Designरॉयल लुक पाने के लिए पहने लहरिया साड़ी, देखे डिज़ाइन

इस लाल रंग की ऑर्गेना साड़ी को देखें, जिस पर लहरिया डिज़ाइन को खूबसूरती से चित्रित किया गया है। यह लाल रंग सामान्य लाल नहीं होता, बल्कि हल्का गुलाबी रंग का होता है। इस साड़ी का बॉर्डर पूरे कपड़े से बना है। आप किसी भी शुभ अवसर पर इस साड़ी को पहनकर अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Purple And Beige Leheriya Saree

रॉयल लुक पाने के लिए पहने लहरिया साड़ी, देखे डिज़ाइन

इस पर्पल ऑर्गेंजा साड़ी में सीड कलर यानी क्रीम कलर में वेवी डिजाइन है। इसके बॉर्डर को मिरर वर्क वाले गोटे से सजाया गया है जो इस साड़ी को सबसे खास बनाता है। यह साड़ी किसी भी उम्र की महिलाओं पर बहुत अच्छी लगेगी। ब्लाउज का रंग साड़ी के प्रिंट जैसा ही है।

Orange Lehariya Hand Dyed Saree

रॉयल लुक पाने के लिए पहने लहरिया साड़ी, देखे डिज़ाइन

नारंगी रंग की यह शिफॉन साड़ी आपके लिए सबसे खूबसूरत पसंद है। इसमें आपको दो जगहों की खूबसूरती देखने को मिलेगी। साड़ी के एक तरफ लहरिया डिज़ाइन है, जबकि दूसरी तरफ साड़ी में पारंपरिक गुजराती बंधनी डिज़ाइन है। बॉर्डर में सुनहरे रंग के साथ-साथ उसी रंग का ब्लाउज़ है जो आपके लुक को आकर्षक बना देगा।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment