Blouse Design : सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश लुक देंगे ये डिज़ाइनर ब्लाउज, देखें कलेक्शन

By: News Desk

On: Monday, October 23, 2023 5:00 PM

Google News
Follow Us

Blouse Design : साड़ी की खूबसूरती बढ़ाने में ब्लाउज बहुत अहम भूमिका निभाता है। इसलिए अगर घर पर कोई खास फंक्शन या इवेंट हो तो साड़ी ब्लाउज पर खास ध्यान दिया जाता है। क्योंकि ब्लाउज साड़ी के लुक को शानदार बनाता है। अगर आप भी अपने ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए किसी यूनिक डिजाइन की तलाश में हैं तो हमारे द्वारा बताए गए ये कारीगर ब्लाउज डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे। सभी डिजाइन बेहद यूनिक हैं जिन्हें महिलाओं को शादी के सीजन में जरूर पहनना चाहिए। तों बिना देर किये चलिए देखते है डिज़ाइनर ब्लाउज कलेक्शन।

हरा ब्लाउज डिज़ाइन (Green Blouse Design)

Blouse Design : सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश लुक देंगे ये डिज़ाइनर ब्लाउज, देखें कलेक्शन

हरे रंग के इस ब्लाउज का डिजाइन भी काफी खूबसूरत है। इस ब्लाउज में सुनहरी कढ़ाई है जो इसे काफी अनोखा बनाती है। इसमें लेस के अलावा धागे, सेक्विन और मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। इस ब्लाउज की स्लीव्स छोटी हैं और इसमें खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन भी है। इस ब्लाउज के पिछले हिस्से पर भी काफी हैवी वर्क किया गया है।

गहरा गुलाबी ब्लाउज (Dark Pink Blouse)

Blouse Design : सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश लुक देंगे ये डिज़ाइनर ब्लाउज, देखें कलेक्शन

इस ब्लाउज का चमकीला चमकदार डिज़ाइन भी बहुत मनभावन है। इस ब्लाउज को जो चीज शानदार बनाती है वह है इस पर किया गया सुनहरा कढ़ाई का काम। मिरर वर्क और सेक्विन से सजा यह ब्लाउज शादी के सीज़न के लिए परफेक्ट है। इस ब्लाउज की ऑफ शोल्डर नेक लाइन है आगे और पीछे दोनों तरफ बहुत अनोखी प्रिंट है।

पीच ब्लाउज (Peach Blouse)

Blouse Design : सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश लुक देंगे ये डिज़ाइनर ब्लाउज, देखें कलेक्शन

पीच कलर का यह ब्लाउज भी काफी डिजाइनर है। ब्लाउज में स्टोन, सेक्विन, लेस का इस्तेमाल कर बेहद आकर्षक कढ़ाई का काम किया गया है। रेशमी कपड़े का पूरा डिज़ाइन काफी फिनिशिंग है और अनोखा दिखता है। ब्लाउज के अगले हिस्से के अलावा पीछे की तरफ भी बेहद खूबसूरत कढ़ाई की गई है। इस ब्लाउज को आप कई रंग की साड़ियों के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment