Dalip Tahil : 70 साल के दलीप ताहिल को 2018 मामले में हुआ जेल, जानिये पूरा मामला

By: News Desk

On: Sunday, October 22, 2023 3:50 PM

Google News
Follow Us

Dalip Tahil : बॉलीवुड गलियारों से दलीप ताहिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल अब बड़ी मुसीबत में हैं। दलीप ताहिल को ड्रंक एंड ड्राइव मामले में 2 महीने की सजा सुनाई गई है। एक्टर को अब जेल भेज दिया गया है। आज उनके करीब 5 साल पुराने शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले का फैसला आया। इसका मतलब है कि दलीप ताहिल 70 साल की उम्र में जेल जाएंगे। खबरों के मुताबिक अब उन्हें इस मामले में 2 महीने की सजा सुनाई गई है।

2018 में ड्रंक एंड ड्राइव मामले में एक्टर को सजा

दरअसल, ये घटना 2018 की है जब जूही चावला (Juhi Chawla) के ऑनस्क्रीन पिता एक्टर दलीप ताहिल ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। अब पूरे 5 साल बाद कोर्ट ने डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर केस का फैसला सुनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर की गवाही के आधार पर कोर्ट ने एक्टर को दोषी पाया और 2 महीने जेल की सजा सुनाई।

नशे में ऑटो को टक्कर मार दी

हादसा मुंबई के खार इलाके में हुआ। एक्टर ऑटो को कार से टक्कर मारकर वहां से भाग गए। लेकिन उस समय गणेश विसर्जन के कारण ट्रैफिक जाम था जिसके कारण वह पकड़ा गया। तभी हादसे में घायल युवक और युवती ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक्टर ने उनके साथ झगड़ा भी किया। उस वक्त एक्टर को गिरफ्तार भी किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment