सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक चालक को कुचला, एक की मौत 3 अन्य गंभीर रूप से घायल

Published

on

सिंगरौली। जिले मे काल बने हाइवा ने फिर एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुची पुलिस जुटी जांच मे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्री को सरई थाना के गुरवानी निवासी रमेश सिंह अपने पत्नी एंव बच्चो को लेकर एक कार्यक्रम मे गया था जब रमेश बाइक से वापस घर जा रहा था

तभी बर्दियाडोल में कोल परिवहन कर रही बेलगाम ट्रेलर (एमपी66एच2689) ने बाइक चालक को कुचल दिया जिससे बाइक चालक रमेश सिंह पिता छोटेलाल सिंह की मौत हो गई एंव उसकी पत्नी उर्मिला सिंह,बेटा दीपक सिंह,बेटी राधा एंव एक 3 माह का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को पुलिस की मदद से उपचार के लिए भेज गया एंव पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुट गई ।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version