क्या खरीदें चिकनकारी कुर्ती साड़ी लंहगा सोने के जेवर मेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

सिंगरौली न्यूज़ : मध्य प्रदेश के 4 जिलों और 36 स्कूलों में 1 जून से शुरू होगी फ्री सेवा ई विद्यालोक, क्या है ई विद्यालोक देखें पूरी जानकारी

By News Desk

Updated on:

---Advertisement---

सिंगरौली निःशुल्क सेवा ई विद्ययालोका  ग्रामीण विकास सेवा समिति Mp मे चार जिले में काम करेगी सिंगरौली, डिंडौरी, विदिशा, छतरपुर, 4 जिले मिलाकार 36 स्कूल में जिसमे सिंगरौली मे 10 स्कूल, डिंडौरी मे 12 स्कूल, विदिशा में 8 स्कूल, छतरपुर में 6 स्कूल में व सिंगरौली मे देखे कौन कौन स्कूल मे चलेगा  ई विद्ययालोका की क्लास और कौन है कक्षा सहायक

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ई विद्ययालोका प्रोग्राम ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में लगाया जायेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा की कमी ना हो इसमे 3 विषय पर पढाई भी होगी और जैसे गडित, विज्ञान, अग्रेजी, ई विद्ययालोका अब  बीते सालों में पढ़ाने के तरीकों में बदलाव आया है। टेक्नोलॉजी ने इस बदलाव में अहम भूमिका निभाई है। डिजिटल लर्निंग और स्मार्ट डिवाइसेज जैसे कम्प्यूटर, स्मार्ट फोन और टैबलेट के बढ़ते उपयोग ने स्टूडेंट लर्निंग को बेहतर बनाया है। ऐसे में फ्लिप्ड क्लासरूम शिक्षा में एक नया कॉन्सेप्ट है जहां स्टूडेंट्स घर पर सीखते हैं और क्लास में संबंधित एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हैं।

 

FC – नीलेश कुमार द्विवेदी

सिंगरौली के यह है स्कूल व कक्षा सहायक का नाम

  1. बड़ोखर – सोनू विश्वकर्मा
  2. जुडवार-  अशोक कुमार यादव
  3. खंधौली – प्रशांत  तिवारी
  4. ठरकठैला – ध्रुव कुमार गुप्ता
  5. हट्टा – बिपिन कुमार शर्मा
  6. घिन्हागाव – कमलेश कुमार पाण्डेय
  7. उज्जैनी – सौरभ कुमार द्विवेदी
  8. बेटहाडाण –  प्रवीण कुमार पाण्डेय
  9. खडौरा – संदीप  शुक्ला
  10. बाघाडीह – संतोष कुमार वैश्य

और यह सभी शासकीय हाई स्कूल मे ही चलेगा अगले जून 2024 मे सिंगरौली के और भी स्कूल मे खुलेगा ई विद्ययालोका अब और अच्छे से होगी पढाई

 

----Advertisement----

Leave a Comment