सिंगरौली
सिंगरौली न्यूज़ : खुटार चौकी को मिली बडी कामयाबी 23 लीटर अवैध देशी मदिरा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली / मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर खुटार से कंजी तरफ निकलने वाला है कि सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर रेड कार्यवाही की गई जो बिजली स्टेशन खुटार के पास एक व्यक्ति के कब्जे से देशी मदिरा शराब एवं बियर कुल 23 लीटर बरामद हुई,
नाम पता पूछने पर अपना नाम धमेन्द्र सिंह बघेल पिता नारायण प्रताप सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी कटौली थाना वैढन होना बताया तथा शराब बिक्री के संबंध मे वैध दस्तावेज मांगा गया जो नही होना बताया। उक्त शराब को जप्त कर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ चौकी खुटार थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 0107/23 धारा 34(क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी नाम व पता :-
धर्मेन्द्र सिंह बघेल पिता नारायण प्रताप सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी कटौली थाना वैढन
अपराध क्रमांक व धाराः-
0107/23 धारा 34(क) आबकारी एक्ट
जप्त माल का विवरणः –
58 पांव देशी प्लेन मदिरा ,8 वीयर की बोतल , 6 वीयर के कैन कुल 23 लीटर शराब कीमती करीबन 6220/- रुपये
इनका रहा सराहनीय भूमिकाः-
निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि . अभिषेक पाण्डेय, प्र.आर. अशोक प्रताप सिंह,आर.सुमित अर्मा वं दशरथ मांझी

सिंगरौली
सिंगरौली न्यूज़ : वैढन थाना क्षेत्र खुटार चौकी की बडी कार्यवाही जुआ फड में 23460 रूपये नगदी सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली / वैढन थाना क्षेत्र खुटार चौकी अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चितरवई कला पहाड़ी पर कुछ लोग इकट्ठा होकर तास पत्तो के साथ हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर रेड कार्यवाही की गई जो मुखविर के बताए स्थान पर 04 व्यक्ति जुआ खेलते दिखाई दिये
जिहें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम अजय सोनी पिता राम जी सोनी उम्र 33 वर्ष,अरबिद सोनी पिता अमयलाल सोनी उम्र 26 वर्ष, रमेश पिता राजलाल सोनी उम्र 40 वर्ष तीनों निवासी खुटार एवं अवधेश सिंह चौहान पिता नरोत्तम सिंह उम्र 46 वर्ष कैलाशपुरी थाना मुगलसराय चांदोली उ०प्र० को तास के पत्तों से रूपये पैसा से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाये गये है आरोपीयो के कब्जे से तास के52 पत्ते एवं 23460 रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है आरोपीयो उपरोक्त के खिलाफ चौकी खुटार थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 0113/23 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
अपराध क्रमांक व धाराः
0113/23 धारा 13 जुआ एक्ट
जप्त माल
तास के 52 पत्ते एवं नगदी 23460/- रूपये
आरोपी का नाम व पता :
- अजय सोनी पिता राम जी सोनी उम्र 33 वर्ष,
- अरबिद सोनी पिता अमयलाल सोनी उम्र 26 वर्ष,
- रमेश पिता राजलाल सोनी उम्र 40 वर्ष तीनों निवासी खुटार
- अवधेश सिंह चौहान पिता नरोत्तम सिंह उम्र 46 वर्ष कैलाशपुरी थाना मुगलसराय चांदोली उ०प्र०
इनका रहा सराहनीय भूमिकाः-
उनि . अभिषेक पाण्डेय, प्र. आर . राय सिंह, दयाशंकर शर्मा, गणेश मीणा, गुलाब सिंह , अशोक प्रताप सिंह,आर.मनीष पाण्डेय, दशरथ मांझी
सिंगरौली
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को दी गई जानकारी

सिंगरौली 2 जून 2023।। पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग देकर युवाओं का कौशल उन्नयन किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश की अध्यक्षता में औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थानों, संविदाकारों तथा विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 18 से 29 वर्ष के युवा जो मध्यप्रदेश के निवासी हैं और जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वीं,आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च है पात्र होंगे। योजना के तहत युवाओं के चयन, प्रशिक्षण तथा योजना के पात्र प्रतिष्ठान, लाभ और सुविधाएं, प्रशिक्षण, स्टाइपेण्ड, योजना के क्रियान्वयन के संबंध में उपस्थित औद्योगिक कंम्पनियो प्रतिष्ठानो के प्रतिनिधियो को विस्तार से अवगत कराया गया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सिंह ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान,
निजी श्रेणी के संस्थानों को योजना के तहत युवाओं को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत चयनित युवाओं को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा एससीवीटी निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किए जाएंगे। कोर्स की सूची, योजना के पोर्टल वजजचेः//ेकउ.उच.हवअ.पद/ पर उपलब्ध होगी।
प्रशिक्षण के प्रत्येक कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी। योजना अंतर्गत प्रतिष्ठान द्वारा छात्र प्रशिक्षणार्थी को स्टाईपेण्ड भी बैंक खाते के माध्यम से दिया जाएगा।
उन्होने बैठक में उपस्थित औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों से योजना के तहत पोर्टल में पंजीयन कराकर वेकेन्सी का प्रकाशन कराने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जिले में योजनांतर्गत युवाओं को लाभान्वित करने के लिए बड़ी संभावनाएं है। बैठक में उपस्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा किए गए प्रश्नों का शंका-समाधान किया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी सहित औद्योगिक प्रतिष्ठानो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ख़बरनामा
Success Story : लाड़ली बहना योजना सविता की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने में बनेगी सहायक

सिंगरौली 1 जून 2023।। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को चितरंगी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह ने स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में योजना से लाभान्वित हितग्राही सविता यादव ने कहा कि परिवार चलाने की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है। गरीब परिवार की महिला को हर माह एक हजार रुपए की सहायता मिलना बड़ी सहायता है। इससे हमारी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी हो जाएंगी। रोजमर्रा की जरूरतें जैसे सब्जी, दूध, दवाई, फल आदि के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।
इससे बचत करके संकट के समय हम अपने परिवार की सहायता भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए यह योजना लागू करके बहुत बड़ा उपकार किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देती हूँ।
-
सिंगरौली1 week ago
सिंगरौली न्यूज़ : माड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी 10 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार
-
सिंगरौली1 week ago
सिंगरौली न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर उतरकर यातायात नियम व्यवस्था का लिया जायजा एवं थाना प्रभारी को दी गई हिदायत
-
Uncategorized1 week ago
आप को राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर युवाओं में दिखा सक्रीयता, युवाओं ने ली सदस्यता !
-
सिंगरौली5 days ago
सिंगरौली न्यूज़ : मध्य प्रदेश के 4 जिलों और 36 स्कूलों में 1 जून से शुरू होगी फ्री सेवा ई विद्यालोक, क्या है ई विद्यालोक देखें पूरी जानकारी
-
सिंगरौली1 week ago
सिंगरौली न्यूज़ : वैढन कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता अपहरण व बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार
-
Uncategorized5 days ago
सिंगरौली न्यूज़ : बरगवां थाना अंतर्गत तेहदह मे, बस में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री
-
सिंगरौली5 days ago
सिंगरौली न्यूज़ : माड़ा थाना अंतर्गत प्रेमी युवक-युवती एक साथ फांसी पर झूल कर दी जान क्षेत्र मे फैली सनसनी।
-
ख़बरनामा2 weeks ago
सिंगरौली न्यूज़ : बैढन कोतवाली थाना अंतर्गत शातिर तस्कर 10 लाख कीमत की 75 ग्राम स्मैक हेरोईन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।