सिंगरौली न्यूज़ : कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 350 पाव अवैध देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्ता

By: News Desk

On: Friday, May 19, 2023 10:39 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पचखोरा में विनोद कुमार शाह अपनी किराना दुकान में अवैध देशी शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल टीम गठित कर रेड कार्यवाही कराई गई, जहां घटना स्थल पचखोरा में है

आरोपी विनोद कुमार शाह की किराना दुकान से 06 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव कुल 300 पाव कीमती 19500 रुपये एवं 01 पेटी देशी मशाला शराब 50 पाव कीमती 4250 रुपये (कुल 350 कीमती 23750 रुपये) की बरामद होने पर दुकानदार से नाम पता पूछा गया जो पूछने पर अपना नाम विनोद पिता रामसुभग शाह उम्र 34 वर्ष सा. पचखोरा  का होना बताया तथा शराब बिक्री के संबंध मे वैध दस्तावेज मांगा गया जो नहीं होना बताया। उक्त शराब को जप्त कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 749 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी का नाम व पता

विनोद कुमार शाह पिता रामसुभग शाह उम्र 34 वर्ष निवाशी पचखोरा

 अपराध क्रमांक व धारा

749 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

जप्त माल का

350 पाव अवैध देशी प्लेन प्लेन एवं मसाला शराब कीमती करीबन 23750/-

इनका रही महत्तवपूर्ण भूमिका ।

निरीक्षक अरुण पाण्डेय, सउनि सजीत सिंह, पप्पू सिंह, आर दिलीप धाकड़ एवं अभिमन्यू उपाध्याय की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment