सिंगरौली न्यूज़ : बरगवां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 105 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By: News Desk

On: Wednesday, May 17, 2023 11:28 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली / पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह ने देर रात कार्रवाई करते हुए वाहन से 105 लीटर अवैध शराब जप्त की है।  मूखविर से  सूचना मिली कि नवानगर बैढन तरफ से भारी मात्रा मे अवैध शराब बिक्री हेतु स्विफ्ट डिजायर क्रा) सीएच 01 एडी 4458 से गोदवाली तरफ परिवहन की जाने वाली है, कि सूचना पर सउनि अनुज प्रताप सिंह थाना बरगवां द्वारा हमराही स्टाफ एवं गवाहान के मुखबिर की सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु रवाना होकर गोदवाली एनएच पर नाकाबंदी कर रात्रि करीबन 09.30 बजे उक्त कार को रोककर चेक किया गया,

आरोपी का नाम व पता

सुनील कुमार बैस पिता रामनुग्रह बैस उम्र 23 वर्ष निवासी सुलियारी थाना माडा

आरोपी का धारा

धारा 372/2023 धारा 34   आबकारी एकट

जप्त  माल

120 नग बियर, 150 पाव देशी प्लेन मदिरा, 50 पाव गोवा कुल मात्रा 105 लीटर शराब कीमती 38700/- रूपये एवं स्विफ्ट डिजायर कार क्र० सीएच 01 एडी 4458 कीमती 4 लाख रुपये तथा रजिस्ट्रेशन, आधारकार्ड, एक नग विदो कम्पनी की मोबाईल कीमती 20,000/- रुपये कुल कीमती 460,000/- रुपये

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरी0 आर०पी० सिंह के नेतृत्व में सउनि अनुज प्रताप सिंह, सउनि० अनिल मिश्रा, सउनि0 संजीत सिंह, प्र0आर0 454 रामनाथ सिंह, प्र0आर0 289 राजनारायण सिंह, आर0 496 श्यामलाल प्रजापति, आर0 688 विकेश सिंह गहरवार

 

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment