Singrauli News : यंत्री प्रभाकर सिंह द्वारा टूल्स एवं सुरक्षा उपकरण विद्युत कर्मियों को वितरित किया गया

By: News Desk

On: Friday, May 12, 2023 10:15 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली विद्युत वितरण उपकेन्द्र मोरवा में पदस्थ सहायक यंत्री प्रभाकर सिंह द्वारा सुरक्षा के मद्देेनजर लाईन मैन एवं अन्य कर्मचारियों को टूल किट्स एवं सुरक्षा उपकरण वितरित किया गया। विद्युत विभाग में पदस्थ कर्मचारियों को बारिश का मौसम हो या ठंडी य गरमी का किसी भी समय दिन रात लाईट बंद होने पर उनको मरम्मत के लिए विद्युत खंभो में चढ़कर कार्य करना पड़ता है।

 

  • टूल् कीट्स एवं सुरक्षा उपकरण के अभाव में उन्हे कार्य करने में कई प्रकार की दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
  • उपकेन्द्र मोरवा के सहायक यंत्री प्रभाकर सिंह द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर लाईन मैन, हेल्पर एवं अन्य कम्रचारियों को टूल किट्स एवं सुरक्षा उपकरण, हेलमेट, टार्च इत्यादि का वितरण किया गया।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment