सिंगरौली न्यूज़ : बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर कई यात्री गंभीर रूप से घायल ! ऐसे चालक पर कब होगी कार्यवाही?

By: News Desk

On: Friday, May 5, 2023 7:21 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली मोरवा थाना अंतर्गत काटा मोड़ के पास हुआ हादसा !  नगर निगम की बस खड़ी ट्रक में टकरा गई। इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं, सूचना पाकर मोरवा थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा, जहां पहुंची मोरवा पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज हेतु केंद्रीय चिकित्सालय एनसीएल भिजवाया जिनका इलाज अभी जारी है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैढ़न से मोरवा आ रही नगर निगम की बस क्रमांक एमपी 66 पी 1318 कांटा मोड़ के पास ब्रेकडाउन पड़े खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसा का कारण बस की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।   गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।  सभी को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर भेजा गया

बस दुर्घटना में यह हुए घायल

  1. शालूमती साकेत पिता उमा शंकर साकेत उम्र 18,
  2. रीतू शाह पति सुरेश कुमार शाह उम्र 30,
  3. रामकुमार सिंह गोड़ पिता रामदयाल सिंह उम्र 20 वर्ष,
  4. रानू कहार पत्नी बुद्धसेन कदार उम्र 30 साल,
  5. शिवप्रसाद शाहू पिता देवराम शाहू उम्र 45 वर्ष,
  6. प्रजापति बसोर पिता रामकरन बसोर उम्र 45 वर्ष,
  7. वृजेश कुमार विश्वकमी पिता रामानुग्रह विश्वकमी उम्र 42 वर्ष,
  8. गुलालवती वैश्य पत्नी सुनीता वैश्य उम्र 35 साल,
  9. बसन्ती रजक पत्नी तेजवती रजक उम्र 63 साल,
  10. गीता रजक पत्नी रामनरेश शपक उम्र 25 साल,
  11. इन्दकली रजक पत्नी राजकुमार रजक उम्र 26 साल,
  12. बुधवती पनि बीरबल कोल उम्र 55 वर्ष,
  13. रामनन्दन पिता रामधीन वैश्य उम्र 70 वर्ष,
  14. सोनमती कोल पत्नी मनोज कोल उम्र 26 वर्ष,
  15. मो सलीम पिता अब्दुल रहमत उम्र 35 साल,1
  16.  अंकित कोल पिता मनोज कोल उम्र 3 वर्ष,
  17. उमाशंकर साकेत पिता राम खेलावन साकेत उम्र 45 वर्ष
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment