सिंगरौली जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ताल हुरदुल नदी से एक ट्रेक्टर रेत लोड कर रहा है कि सूचना पर तस्दीक हेतु मौके पर पहुँचे तो देखे कि, ग्राम ताल से हुरदुल नदी से मय रेत लोड कर मय एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर ग्राम ताल तरफ आ रहा था, जिसकी ट्रॉली में रेत लोड है, जिसे रोककर ट्रॉली में रेत लोड के बारे पूँछताछ की गई तो, तो कोई वैध कागजात का होना नही बताया, उक्त ट्रेक्टर को मय चालक के रेत सहित जप्त किया गया तथा ट्रेक्टर को थाना लाकर सुक्षार्थ खडा कराया गया।
जप्त मसरुका
एक अदद ट्रेक्टर ट्रॉली रेत लोड कीमती 603000 लाख रुपये ।
आरोपी क नाम पता, व धारा
श्यामलाल प्रजापति पिता रामकुमार प्रजापति उम्र 36 वर्ष निवासी ताल,
अपराध क्र 143/23 धारा 379,414 भादवि एवं खान खनिज अधि. 4/21 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे
थाना प्रभारी लंघाडोल सुरेन्द्र यादव, सउनि परमहंश पाण्डेय, प्र.आर.355 रामनरेश प्रजापति, आर 15 पुष्पराज सिंह, आर 304 दिलेन्द्र यादव, आर. 569 आविद कुरैशी, आर. 726 चिन्टू सिंह एवं 692 गजेन्द्र धाकड़ की अहम भूमिका रही ।