Breaking News : कोतवाली थाना अंतर्गत गनियारी में युवक एवं किशोरी की कुंए में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

By: News Desk

On: Sunday, April 23, 2023 9:45 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली सिंगरौली बैढ़न वार्ड क्र 41 गनियारी वैढ़न से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक एवं किशोरी की कुंए में लाश मिली घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और फिर एसडीआरएफ के जवानों ने मृत अवस्था में कुएं से बाहर निकाला, मृत युवक और किशोरी दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे

मामला जाने पूरी

मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में युवक और किशोरी ने दी जान, कुएं में दोनों के हाथ बंधे मिले शव कोतवाली वैढ़न को जैसे ही जानकारी मिली वार्ड 41 इंदिरा वार्ड में कुएं में तैरती हुई लाश दिखी I जिसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाली अरुण पाण्डेय मौकाऐ वारदात घटना स्थल पर पहुँचे I स्थिति गंभीर होते देख एसडीआरएफ सिंगरौली को त्वरित सूचना दी I तत्काल मौकाए वारदात पर टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृत युवक एवं युवती को बाहर निकाला जो मृत अवस्था में लाश को नगर निगम और एस डी ई आर एफ की टीम के द्वारा मृत अवस्था में वाहर निकाला गया ना

मृतक का नाम

  1. युवक  शंकर जायसवाल उम्र 23 वर्ष पिता ननई जायसवाल
  2. युवती   पायल केवट 16 वर्ष पिता संजय केवट वलियरी

मृत अवस्था मे शव को बाहर निकालने के बाद जो बात समझ में आ रही है उसके मुताबिक दो-तीन दिन पहले की बताई है रूप में कि गई पहचान युवक गन्ना मंशीन का ठेला वस स्टैण्ड समीप लगाया करता था लड़की नावालिक थी और युवक वालिक काफी मशक्कत के बाद शवों को वाहर निकाला गया जिनका पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया l

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment