सिंगरौली न्यूज़ : बंधौरा चौकी को मिली बड़ी सफलता अवैध रेत कर ट्रेक्टर से रेत लोड किया गिरफतार

By: News Desk

On: Wednesday, April 19, 2023 6:22 PM

Google News
Follow Us

Singrauli News : माडा थाना अंतरगत बंधौरा चौकी  में सूचना प्राप्त हुई कि गर्रा नदी से एक नीले रंग के स्वराज ट्रेक्टर मे चोरी से अवैध रेत लोड कर परिवहन करने हेतु कर्सुआ बाजार तरफ जा रहा है सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाहान पवन कुमार यादव पिता राजलाल यादव ग्राम काम थाना वैढ़न और राहूल कुमार साकेत पिता नन्दू साकेत ग्राम खोखरी को साथ मे लेकर मुखबिर के बताये अनुसार सूचना की तस्दीक हेतु कर्सुआराजा से कर्सुआलाल तरफ मेन रोड मे पहुंचा कि उक्त ट्रेक्टर ट्राली मे रेत लोड किये आ रहा था|

कि ट्रेक्टर चालक पुलिस को देखकर ट्रेक्टर छोड़कर भाग गया मौके पर ट्रेक्टर को चेक किया तो ट्रेक्टर क्र. MP 66A 4932 जिसका मांडल नंबर 834 XM है ट्रेक्टर का इंजन नं. 331008/SBG02002 एवं चेचिस नं. MBNAG26AALTG68543-MAX PTO POWER KW 206/265 है उक्त ट्रेक्टर ट्राली मे रेत लोड पाया गया उक्त ट्रेक्टर चालक एवं वाहन स्वामी का यह कृत्य ||

जप्ती कार्यवाही के ट्रेक्टर मय ट्राली रेत सहित दूसरे चालक से पुलिस चौकी बंधौरा लाकर चौकी परिसर मे सुरक्षार्थ खडा़ किया गया अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया।

जब्त माल  व धारा :

68/2023 धारा 379,414 भा.द.वि. 4/21 खनिज अधिनियम  \स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्रं. एम. पी. 66A4932 के मय ट्राली मे रेत लोड़

 

 

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment