सिंगरौली न्यूज़ जियावन पुलिस ने अवैध रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर वाहन को किया जप्त

By: News Desk

On: Monday, April 10, 2023 8:36 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली/देवसर- इन दिनों अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशानिर्देश व अति.पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर वीरेंद्र सिंह धार्वे जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक संतोष तिवारी के नेतृत्व में थाना जियावन की गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 10 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम चकुआर महान नदी में बिना नम्बर की नीले कलर का सोनालिका कम्पनी का ट्रैक्टर क्र. का चालक रेत लोड करके सहुआर तरफ ले जा रहा था जिसे मौके से रोका गया तो चालक व्दारा रेत के सम्बंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया ट्रैक्टर चालक द्वारा अवैध रूप से रेत का बिक्री के लिए परिवहन करने पर मौके से जप्त कर ट्रैक्टर को सुरक्षित थाना परिसर खड़ा कराया गया तथा अपराध क्रमांक 96/2023 धारा 379,411 ताहि.4/21 खनिज एक्ट का प्रकरण पंजीयन कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से-निरीक्षक संतोष तिवारी,सउनि गूलाब सिंह, प्र. आर.347 आशीष व्दिवेदी, अनिल साकेत ,राज बहोत रावत , आर.गोतम कुमार ,प्रवीण पाण्डेय खुम सिंह अमित कुमार ,सुरेश व्दिवेदी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रहा ।

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment