सिंगरौली न्यूज़ बैढन कोतवाली पुलिस ने 16 वर्ष का गुम बालक को 48 घंटे में खोज निकाला

By: News Desk

On: Saturday, April 8, 2023 7:33 PM

Google News
Follow Us

 

घटना का विवरण –दिनांक 03.04.23 को फरियादिया मुन्नी बाई बसोर पति जीतलाल बसोर निवासी खुटार चौकी खुटार थाना बैढ़न में उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट कि इसका नाती कृष्णा बसोर उम्र 16 वर्ष का घर के सामने बैठा था जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्चे को बहला फुसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट को गंभीरता को लेते हुये चौकी प्रभारी खुटार अभिषेक पाण्डेय द्वारा दस्तयाबी हेतु तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया जो लगभग 48 घंटे के अन्दर ही अपहृत बालक को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।

अपराध क्रमांक व धारा 533/23 धारा – 363 भा.द.वि.

इनका रहा साराहनीय भूमिका – निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि रामदयाल वर्मा, उग्रभान वर्मा, प्रआर. गुलाब सिंह, गणेश मीणा, दयाशंकर शर्मा, राय सिंह, अशोक प्रताप सिंह, आर. सुमित अर्मा, दशरथ मांझी एवं राजेश यादव सैनिक रावेन्द्र मिश्रा की महत्तवपूर्ण भूमिका रही है।

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment