सिंगरौली। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं आपात परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से सिंगरौली पुलिस द्वारा आज पुलिस लाइन पचौर स्थित परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड का आयोजन किया गया। यह अभ्यास पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सर्वप्रिय सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परस्ते के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कानून-व्यवस्था की किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सिंगरौली पुलिस कितनी तैयार है, इसकी झलक आज पुलिस लाइन पचौर के परेड ग्राउंड में देखने को मिली, जब पुलिस बल ने बलवा ड्रिल परेड के जरिए अपनी रणनीति और संयम का प्रदर्शन किया। ड्रिल के दौरान सायरन की गूंज, टीयर गैस का धुआं और अनुशासित पुलिस बल की तेज़ कार्रवाई ने एक वास्तविक आपात स्थिति का अहसास कराया। मॉक ड्रिल में कुछ पुलिसकर्मी उपद्रवियों की भूमिका में नजर आए, जिन पर नियंत्रण के लिए बल ने लाठीचार्ज, टीयर गैस और हवाई फायरिंग की निर्धारित प्रक्रियाओं के तहत अभ्यास किया। यह अभ्यास पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सर्वप्रिय सिन्हा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परस्ते के नेतृत्व में संपन्न हुआ। ड्रिल का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को वास्तविक हालात में त्वरित निर्णय लेने और सुरक्षित तरीके से भीड़ को नियंत्रित करने का प्रशिक्षण देना रहा। ड्रिल में लगभग 200 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने बल को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी तैयारियां ही जिले में शांति और आम नागरिकों की सुरक्षा की सबसे मजबूत गारंटी हैं।










