कलेक्टर की पहल से दिव्यांग छात्र महाबली जयसवाल को मिली फुटबॉल किट

By: Om Prakash Shah

On: Friday, January 16, 2026 11:27 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। रजमिलान निवासी दिव्यांग छात्र महाबली जयसवाल को कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने फुटबॉल किट उपलब्ध कराकर उसका हौसला बढ़ाया। फुटबॉल में रुचि रखने वाले होनहार छात्र को आर्थिक अभाव के कारण खेल सामग्री न मिलने से परेशानी हो रही थी। छात्र द्वारा कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बताया गया कि वह गरीब परिवार से है और फुटबॉल किट के अभाव में अभ्यास नहीं कर पा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने तत्काल फुटबॉल किट मंगाकर छात्र को प्रदान की और उसे खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की सलाह दी।

कभी किट की कमी से थमते कदम, आज मैदान की ओर बढ़ने को तैयार हैं। रजमिलान निवासी दिव्यांग छात्र महाबली जयसवाल के सपनों को उस वक्त नया संबल मिला, जब जिला कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने उसकी खेल प्रतिभा को पहचानते हुए उसे फुटबॉल किट उपलब्ध कराई। फुटबॉल के प्रति जुनून रखने वाले महाबली आर्थिक तंगी के कारण खेल सामग्री नहीं जुटा पा रहा था। हिम्मत कर उसने कलेक्टर से अपनी पीड़ा साझा की। छात्र की सादगी और लगन से प्रभावित होकर कलेक्टर ने न सिर्फ उसका उत्साह बढ़ाया, बल्कि तुरंत फुटबॉल किट दिलवाई। कलेक्टर ने महाबली से कहा— “खेलो, आगे बढ़ो और पढ़ाई को भी साथ लेकर चलो।” किट मिलते ही महाबली के चेहरे पर जो मुस्कान आई, वह किसी जीत से कम नहीं थी। छात्र ने कहा कि अब वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतर सकेगा।

शेयर कीजिए

Om Prakash Shah

ओम प्रकाश शाह सिंगरौली जिले के निवासी हैं. पत्रकारिता में इनका अनुभव लगभग 7 साल का है. स्थानीय ख़बरों के साथ साथ जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से लिखते हैं.
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now