सिंगरौली: मकर संक्रांति मेला—थाना प्रभारी बने नाविक, कलेक्टर और एसपी ने लिया रोमांचक निरीक्षण

By: Om Prakash Shah

On: Wednesday, January 14, 2026 1:10 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। मकर संक्रांति पर्व पर सोन नदी के किनारे लगने वाले विशाल मेले की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर गौरव बैनल और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री बगदरा आदिवासी क्षेत्र पहुंचे। यह मेला जिले से लगभग 90 किलोमीटर दूर कई दिनों तक चलता है और हजारों श्रद्धालु एवं ग्रामीण इसमें शामिल होते हैं। निरीक्षण के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने स्वयं नाविक बनकर अधिकारियों को नाव में बिठाया और सोन नदी पार कराई। नदी के दूसरे छोर पर अधिकारी मेले के प्रमुख स्थलों, घाटों, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों का विस्तृत निरीक्षण किया।

देखे वीडियो-

मकर संक्रांति पर्व पर सोन नदी के किनारे लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने कलेक्टर गौरव बैनल और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री बगदरा आदिवासी क्षेत्र पहुंचे। यह मेला जिले से करीब 90 किलोमीटर दूर है और इसमें हजारों श्रद्धालु और ग्रामीण हिस्सा लेते हैं। निरीक्षण का सबसे अनोखा पल तब आया जब चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने खुद नाविक बनकर अधिकारियों को नाव में बिठाया और सोन नदी पार कराई। अधिकारियों ने नदी के पार पहुंचकर मेले के घाटों, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों का गहन निरीक्षण किया। कलेक्टर और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, नाव संचालन के नियम और आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। स्थानीय लोग इस दृश्य को देखकर हैरान और उत्साहित दोनों थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह सक्रिय कदम मेले की सुरक्षा और संगठन क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा।

शेयर कीजिए

Om Prakash Shah

ओम प्रकाश शाह सिंगरौली जिले के निवासी हैं. पत्रकारिता में इनका अनुभव लगभग 7 साल का है. स्थानीय ख़बरों के साथ साथ जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से लिखते हैं.
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now