एनटीपीसी विंध्याचल में विश्व हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन

By: Om Prakash Shah

On: Tuesday, January 13, 2026 12:51 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के उमंग भवन में “संगम–50” कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदी दिवस पर भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना के कर्मचारियों ने हिंदी कविताओं का भावपूर्ण पाठ प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित श्रोताओं ने भरपूर सराहा।

एनटीपीसी विंध्याचल के उमंग भवन में “संगम–50” कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदी दिवस पर एक मनमोहक काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर परियोजना से सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके परिवारजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कर्मचारियों ने हिंदी कविताओं का भावपूर्ण और सस्वर पाठ प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया। कविताओं की मिठास और शब्दों की गहराई ने सभागार को साहित्यिक रस से भर दिया। परियोजना प्रमुख श्री संजीब कुमार साहा ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को हिंदी के दैनिक उपयोग और प्रचार–प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण प्रस्तुतियों और वीडियो कविताओं ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए जानकारी और आनंद दोनों प्रदान किया। सुश्री पूर्णिमा चतुर्वेदी की कविता प्रस्तुति को दर्शकों ने विशेष सराहना दी। यह संध्या न केवल हिंदी भाषा के उत्सव का प्रतीक बनी, बल्कि कर्मचारियों और परिवारजनों के लिए सौहार्द और खुशी का अवसर भी साबित हुई।

शेयर कीजिए

Om Prakash Shah

ओम प्रकाश शाह सिंगरौली जिले के निवासी हैं. पत्रकारिता में इनका अनुभव लगभग 7 साल का है. स्थानीय ख़बरों के साथ साथ जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से लिखते हैं.
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now