सिंगरौली। जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलवालाखुर्द में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गृह निर्माण के लिए रेतीली मिट्टी की खुदाई के दौरान अचानक टीला धंसने से 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शिवपुरवा निवासी सुनील कुमार केवट (25), पिता श्यामलाल केवट, अपने साथियों के साथ मिट्टी निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक रेतीली मिट्टी का टीला भरभराकर ढह गया। तेज आवाज के साथ सुनील मिट्टी के नीचे दब गया। आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और जान बचाने की जद्दोजहद शुरू हुई। सूचना पर गढ़वा थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिधी तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेतीली मिट्टी के अस्थिर होने के कारण टीला धंसा। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि खुदाई के दौरान बुनियादी सुरक्षा होती, तो शायद एक युवक की जान बच सकती थी।










