चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध, सिंगरौली पुलिस ने की जनहित में अपील

By: Om Prakash Shah

On: Sunday, January 11, 2026 11:42 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। मकर संक्रांति एवं पतंगबाजी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सिंगरौली पुलिस ने चाइनीज मांझे (नायलॉन/ग्लास कोटेड धागा) के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी देते हुए आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शासन द्वारा चाइनीज मांझे पर पूरी तरह रोक लगाई गई है, इसके बावजूद इसका उपयोग गंभीर हादसों का कारण बन रहा है। पुलिस के अनुसार, चाइनीज मांझे से पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें दोपहिया वाहन चालकों के गले कटने, राहगीरों के घायल होने तथा मासूम बच्चों और पक्षियों की मौत जैसी घटनाएं शामिल हैं। यह मांझा आमजन, पशु-पक्षियों और विशेषकर सड़क पर चलने वालों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

मकर संक्रांति और पतंगबाजी के मौसम में सिंगरौली पुलिस ने जनसुरक्षा को लेकर सख्त संदेश दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चाइनीज मांझा न सिर्फ प्रतिबंधित है, बल्कि यह इंसान और पशु-पक्षियों के लिए एक अदृश्य खतरा बन चुका है। पुलिस के मुताबिक, बीते वर्षों में चाइनीज मांझे की वजह से कई दर्दनाक हादसे सामने आए हैं। दोपहिया वाहन चालकों के गले कटने, राहगीरों के गंभीर रूप से घायल होने, मासूम बच्चों और पक्षियों की जान जाने जैसी घटनाओं ने इसे जानलेवा साबित किया है। यही वजह है कि शासन द्वारा इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सिंगरौली पुलिस ने बताया कि कुछ स्थानों पर अब भी चोरी-छिपे चाइनीज मांझा बेचने की शिकायतें मिल रही हैं, जो कानून का सीधा उल्लंघन है। ऐसे दुकानदारों और उपयोगकर्ताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि त्योहार की खुशियों को मातम में न बदलें। बच्चों को केवल सूती धागे से पतंग उड़ाने दें, छतों और सड़कों पर विशेष सावधानी बरतें तथा कहीं भी चाइनीज मांझा बिकता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

शेयर कीजिए

Om Prakash Shah

ओम प्रकाश शाह सिंगरौली जिले के निवासी हैं. पत्रकारिता में इनका अनुभव लगभग 7 साल का है. स्थानीय ख़बरों के साथ साथ जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से लिखते हैं.
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now