युवा दिवस पर सेवा की मिसाल, प्रभारी मंत्री ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला

By: Om Prakash Shah

On: Sunday, January 11, 2026 11:35 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस सेवा कार्यक्रम के तहत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा अटल सामुदायिक भवन बिलौली में विशाल रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके (मंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन) ने सहभागिता की। प्रभारी मंत्री ने रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा दिव्यांगजन शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्यों का अवलोकन किया।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत अटल सामुदायिक भवन, बिलौली में आयोजित रक्तदान एवं दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण शिविर सामाजिक संवेदना का जीवंत उदाहरण बन गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने उपस्थित होकर सेवाभाव को नई ऊर्जा दी। प्रभारी मंत्री ने शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं से आत्मीय संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी अनजान व्यक्ति को जीवन देने जैसा पुण्य कार्य है। रक्त का हर कण मरीजों के लिए अमृत के समान होता है, जो गंभीर बीमारियों और आपात स्थितियों में जीवन रक्षक साबित होता है। शिविर के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण से सैकड़ों जरूरतमंद लाभान्वित हुए। बालिका खुला आश्रय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया, जिनकी सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री ने जनसंपर्क निधि से 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। रक्तदान शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की, जिससे यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि सेवा और सहयोग का उत्सव बन गया।

शेयर कीजिए

Om Prakash Shah

ओम प्रकाश शाह सिंगरौली जिले के निवासी हैं. पत्रकारिता में इनका अनुभव लगभग 7 साल का है. स्थानीय ख़बरों के साथ साथ जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से लिखते हैं.
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now