सिंगरौली। कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने जयंत स्थित मुड़वानी डैम इको पार्क का भ्रमण कर पार्क की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के उपरांत कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को इको पार्क की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इको पार्क में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की जाए। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आई.ई.सी. गतिविधियों का आयोजन कर जनभागीदारी के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जाए।
जयंत स्थित मुड़वानी डैम इको पार्क को नया स्वरूप देने की तैयारी शुरू हो गई है। कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने इको पार्क का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इसे सिंगरौली के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि पार्क की साफ-सफाई के लिए स्थायी व्यवस्था बनाई जाए तथा कर्मचारियों की नियमित तैनाती सुनिश्चित हो। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आई.ई.सी. गतिविधियों का आयोजन कर जनभागीदारी से सफाई अभियान चलाने पर भी ज़ोर दिया गया। सौंदर्यीकरण को लेकर कलेक्टर ने कहा कि बोटिंग क्लब को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए और पार्क को आकर्षक बनाने के लिए म्यूजिकल फाउंटेन, हरित उद्यान और विभिन्न मनोरंजन गतिविधियों से जुड़े प्रस्ताव तैयार किए जाएं। सुरक्षा व्यवस्था पर सख़्ती दिखाते हुए कलेक्टर ने पार्क की बाउंड्री के रखरखाव के साथ सुरक्षा गार्डों की नियमित गश्त के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण ही पर्यटकों को आकर्षित करता है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि मुड़वानी डैम इको पार्क को रेवेन्यू मॉडल पर विकसित कर नगर निगम और पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से कार्य करें, ताकि पर्यटन के साथ स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिल सके।










