जयंत पुलिस की उदासीनता,बेखौफ़ बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम।

By: Om Prakash Shah

On: Saturday, December 27, 2025 6:06 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले के जयंत चौकी क्षेत्र में हुई लूट की वारदात ने जयंत पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।सीएमपीडीआई कॉलोनी जैसे संवेदनशील इलाके से एक युवक को जबरन उठाकर शमशान घाट तक ले जाना और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल लूट लेना, कानून-व्यवस्था की पोल खोलता नजर आ रहा है।

जयंत चौकी क्षेत्र में हुई लूट की घटना ने यह सवाल छोड़ दिया है कि जयंत में सुरक्षा पहले है या कार्रवाई बाद में? सीएमपीडीआई कॉलोनी जैसे रिहायशी इलाके से एक युवक को अगवा कर शमशान घाट तक ले जाना और वहां मारपीट कर मोबाइल लूट लेना, अपने आप में सिस्टम पर तमाचा है। घटना 25 दिसंबर की है, जब 19 वर्षीय युवक यश कुमार को तीन बदमाशों ने ऑटो रोककर अगवा किया। हैरानी की बात यह है कि इतनी गंभीर वारदात के बावजूद बदमाश पूरे 24 घंटे तक पुलिस की पकड़ से बाहर खुलेआम घूमते रहे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भले ही अपनी पीठ थपथपाई हो, लेकिन यह गिरफ्तारी तब हुई जब मामला सामने आ चुका था। लोगों का कहना है कि घटना के बाद कार्रवाई करना बहादुरी नहीं, बल्कि पहले अपराध रोकना पुलिस की जिम्मेदारी है।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment