सिंगरौली। थाना मोरवा पुलिस ने एक बार फिर अपनी सजगता और सक्रिय कार्यशैली का परिचय देते हुए एनसीएल कॉलोनी में हुई चोरी की घटना का महज 12 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ फरियादी को राहत मिली, बल्कि क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी मजबूत हुआ है।
एनसीएल कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना ने एक परिवार की नींद उड़ा दी थी, लेकिन मोरवा पुलिस की तत्परता ने यह चिंता ज्यादा देर टिकने नहीं दी। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और महज 12 घंटे के भीतर चोरी की गुत्थी सुलझाकर पीड़ित परिवार को राहत की सांस दिला दी। यह कोई सामान्य कार्रवाई नहीं थी। घटनास्थल से लेकर कॉलोनी के गोल चक्कर तक, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और जमीनी पड़ताल—हर कड़ी को जोड़ा गया। नतीजा यह रहा कि एक विधि विरुद्ध किशोर को चिन्हित कर अभिरक्षा में लिया गया और उसके पास से करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी सुरक्षित बरामद कर लिए गए। उक्त कार्रवाई की खास बात यह रही कि मोरवा पुलिस ने सख्ती के साथ-साथ संवेदनशीलता भी दिखाई। कानून के दायरे में रहते हुए किशोर को न्यायिक प्रक्रिया में सौंपा गया, वहीं फरियादी का खोया भरोसा भी वापस लौटा।










