सिंगरौली। जिले के सासन चौकी क्षेत्र के चाचर गांव में सोमवार शाम हुई हिंसक झड़प ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वर्षों से चली आ रही पुरानी रंजिश के बावजूद समय रहते ठोस कार्रवाई न किए जाने का नतीजा यह रहा कि दो पक्षों के बीच खुलेआम लाठी-डंडों से मारपीट हुई और छह लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
देखे वायरल वीडियो-
जिले के सासन चौकी क्षेत्र का चाचर गांव सोमवार शाम कानून नहीं, बल्कि लाठियों के भरोसे चलता नजर आया। जिन दो परिवारों के बीच वर्षों से तनाव सुलग रहा था, वही आग आखिरकार भड़क उठी गांव की सड़कें युद्धभूमि में बदल गईं और छह लोग लहूलुहान होकर अस्पताल पहुंच गए। यह कोई अचानक हुई घटना नहीं थी। अनिल साकेत और सूरज साकेत के परिवारों के बीच 2019 से विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं, जिनकी जानकारी पुलिस को थी। बावजूद इसके न तो सख्त निगरानी की गई, न ही प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाई गईं। घटना का वायरल वीडियो पुलिस की कथित तैयारियों की पोल खोलता है। वीडियो में साफ दिखता है कि आधा दर्जन से अधिक लोग खुलेआम लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, लेकिन मौके पर कानून का कोई पहरेदार नजर नहीं आता। सवाल यह उठता है कि यदि पुलिस पहले से अलर्ट थी, तो हिंसा रोकने में नाकाम क्यों रही?










