सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो जाने की सूचना है, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इतनी गंभीर घटना की जानकारी पुलिस थाने तक नहीं पहुँच सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कोतवाली क्षेत्र के बालियरी मे महिला अचानक करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि इस गंभीर घटना को लेकर उस समय स्थिति असमंजसपूर्ण हो गई जब कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।










