सिंगरौली। जिले में नशामुक्ति की दिशा में पुलिस लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। इसी कड़ी में पुलिस चौकी खुटार, थाना बैढ़न ने सजगता और तत्परता दिखाते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
नशे के विरुद्ध चल रही मुहिम में पुलिस चौकी खुटार, थाना बैढ़न ने एक ऐसी कार्रवाई की, जिसने केवल अवैध गांजा को ही नहीं उखाड़ा, बल्कि युवाओं के भविष्य को भी सुरक्षित किया। पुलिस की सतर्कता से गांव के भीतर पनप रही नशे की खेती समय रहते खत्म कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम बनौली में दबिश दी। घर के पीछे अन्य पौधों की आड़ में छिपाकर लगाया गया गांजा का एक विशाल हरा पेड़ मौके से बरामद किया गया। जप्त गांजा का वजन 25 किलो 660 ग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2.50 लाख आँकी गई। उक्त मामले में आरोपी रमाकांत पटेल (54 वर्ष) को गिरफ्तार कर धारा 8/20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।










