विकास को मिली नई ऊर्जा: डीएमएफ से बदल रही सिंगरौली की तस्वीर

By: Om Prakash Shah

On: Tuesday, December 16, 2025 11:37 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले में विकास कार्यों को और प्रभावी बनाने की दिशा में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने सकारात्मक और जनहितकारी संदेश दिया। उन्होंने डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों को तय समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे आकांक्षी ब्लॉक देवसर सहित पूरे जिले में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता मजबूत होगी।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समय-सीमा बैठक केवल समीक्षा तक सीमित नहीं रही, बल्कि जिले के विकास को नई दिशा देने का मंच बनी। कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने स्पष्ट संदेश दिया कि डीएमएफ मद से स्वीकृत हर कार्य सिर्फ “पूरा” नहीं, बल्कि बेहतर, टिकाऊ और जनोपयोगी होना चाहिए। आकांक्षी ब्लॉक देवसर को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आया। स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और कुपोषण सुधार जैसे क्षेत्रों में जो भी कमी रह गई है, उसे दूर करने के लिए विभागों को ठोस कार्ययोजना के साथ मैदान में उतरने के निर्देश दिए गए। उद्देश्य साफ है—हर मापदंड पर शत-प्रतिशत सफलता। बैठक की खास बात यह रही कि विकास के साथ सुरक्षा और संवेदनशीलता पर भी बराबर जोर दिया गया। जयंत परियोजना से सिंगरौली आने वाली सड़क पर सीसीटीवी कैमरे और स्पीड गवर्नर की व्यवस्था से सड़क हादसों पर लगाम लगेगी। वहीं वर्षों से शासकीय भूमि पर रह रहे जरूरतमंद परिवारों को नियमानुसार आवासीय पट्टा देने के निर्देश प्रशासन के मानवीय चेहरे को दर्शाते हैं। किसानों के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता, धान उपार्जन केंद्रों पर बेहतर इंतजाम, स्कूल बसों की नियमित जांच, स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण—हर मोर्चे पर व्यवस्थाएं मजबूत करने का संकल्प दोहराया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली विस्तार, साइबर फ्रॉड पीड़ितों को त्वरित राहत और सीएम हेल्पलाइन के मामलों के समय पर निराकरण जैसे फैसलों ने यह भरोसा दिलाया कि विकास सिर्फ कागजों में नहीं, ज़मीन पर दिखेगा।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment