सिंगरौली। जिले के कोतवाली क्षेत्र के चौकी खुटार अंतर्गत पिपरा झांपी में अंबेश शर्मा की संदिग्ध अवस्था में मौत हत्या की आशंका। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी खुटार के अंतर्गत पिपरा झांपी गांव में अंबेश शर्मा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की संभावना जताई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। परिजन और ग्रामीण भी घटनास्थल पर इकट्ठा हुए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।










