सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय द्वारा 11 दिसंबर को जारी सूची में सिंगरौली जिले के आठ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट विवेचना कार्य के लिए डीजीपी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। डीजीपी कैलाश मकवाना की ओर से जारी इस सूची में प्रदेशभर के कुल 100 पुलिसकर्मियों को स्थान मिला है।
सिंगरौली पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ईमानदारी व धैर्य के साथ की गई जांच भी बड़ी उपलब्धियां दिला सकती है। मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने 11 दिसंबर को ऐसी ही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदेशभर के 100 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिए, जिनमें सिंगरौली के 8 ‘साइलेंट वॉरियर्स’ भी शामिल हैं। जिन अधिकारियों ने अपनी विवेचना क्षमता से जिले का नाम चमकाया— निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह कार्यवाहक,निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा कार्यवाहक, निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक संदीप नामदेव,उप निरीक्षक अमन वर्मा,उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार कार्यवाहक,उप निरीक्षक रामजी त्रिपाठी,प्रधान आरक्षक जितेंद्र सेंगर एसपी मनीष खत्री ने इन सभी को बधाई देते हुए कहा कि सिंगरौली पुलिस का यह सम्मान न सिर्फ मनोबल बढ़ाता है बल्कि जिले में निर्भीक और प्रभावी पुलिसिंग की पहचान भी मजबूत करता है।










