सिंगरौली में रोजगार की सुनहरी बौछार, हजारों युवाओं को मिला अवसर

By: Om Prakash Shah

On: Wednesday, December 3, 2025 10:27 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला, जिसमें रिकॉर्ड 3202 युवाओं ने पंजीयन कर अपने भविष्य की नई शुरुआत की। कलेक्टर गौरव बैनल की पहल और जिला प्रशासन की प्रभावी व्यवस्था ने इस मेले को सफल और प्रेरणादायक बनाया।

राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम मंगलवार को सिर्फ एक मैदान नहीं था, बल्कि हजारों सपनों का संगम बन गया। युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिस मेले ने जिले के युवाओं के लिए वह माहौल तैयार किया, जहाँ आशा सिर्फ सुनाई नहीं दी… बल्कि दिखी भी। सुबह से ही युवाओं की भीड़ उमड़ने लगी। चेहरे पर उत्साह, हाथ में दस्तावेज और मन में कुछ कर दिखाने का जज़्बा। दिन समाप्त होते-होते 3202 युवाओं ने अपना पंजीयन करवाकर भविष्य की नई दिशा पकड़ी।

जिले की 40 नामी औद्योगिक कंपनियों ने रोजगार के इन दरवाज़ों को व्यापक रूप से खोला। योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया के बाद एक सप्ताह में जॉब लेटर जारी किए जाएंगे। यानी, अगले हफ्ते सैकड़ों घरों में नई नौकरी की खुशखबरी दस्तक देने वाली है। मेले में स्वरोजगार को मिले समर्थन ने इसे और खास बना दिया। स्व-सहायता समूहों को दिए गए ₹7 करोड़ 80 लाख के चेक ने यह संदेश साफ कर दिया— “सिंगरौली केवल नौकरी मांगने वाला जिला नहीं, बल्कि अवसर बनाने वाला जिला बन रहा है।”

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment