नीता अंबानी का नेवी सिल्क लुक वायरल, इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025

By: Shabana Parveen

On: Sunday, November 23, 2025 9:34 AM

Google News
Follow Us

नीता अंबानी का नेवी सिल्क लुक सोशल मीडिया पर छाया, इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 वीडियो में दिखीं बेहद एलीगेंट

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने सदाबहार स्टाइल और भारतीय पारंपरिक सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में साझा किए गए एक वीडियो में उनकी सादगी और रॉयल स्टाइल का ऐसा मेल देखने को मिला कि सोशल मीडिया पर लोग उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे।

यह वीडियो इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 में सम्मान प्राप्त करने पर धन्यवाद संदेश से जुड़ा है। लेकिन इस वीडियो में नीता अंबानी का नेवी सिल्क लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।

वीडियो में नीता ने गहरे नेवी रंग का रेशमी सूट पहना था, जिस पर हल्की सुनहरी ज़री और ब्रॉकेड कढ़ाई की डिटेलिंग थी। यह कढ़ाई लुक को शाही स्पर्श देती है, जबकि डिज़ाइन को ज्यादा भारी भी नहीं बनाती। उनका कुर्ता मैंडरिन कॉलर और हल्के फ्रंट स्लिट के साथ था, जिसे उन्होंने मैचिंग सिल्क पैंट्स और चौथाई बेल-स्लीव्स के साथ कैरी किया। लाल किनारी वाला दुपट्टा इस पूरे लुक में एक सुंदर कॉन्ट्रास्ट जोड़ रहा था।

ज्वेलरी भी उनके टोटल लुक का प्रमुख हिस्सा रही। उन्होंने गोल्ड-टोन कुंदन इयररिंग्स और एक डायमंड रिंग पहनी, जो उनकी क्लासिक और एलीगेंट स्टाइल को पूरी तरह कंप्लीमेंट कर रही थी।

नीता अंबानी का मेकअप हमेशा की तरह सूफिस्टिकेटेड और ग्लैमरस था। काजल-लिप लाइनर से सजी आंखें, सॉफ्ट पिंक लिप्स और नैचुरल ग्लो देने वाला मेकअप उनके व्यक्तित्व को और निखार रहा था। खुले बालों का नेचुरल फ्लो उनके आत्मविश्वास और सहजता को दर्शाता है।

जहां आज का फैशन अक्सर भारी और ओवर-द-टॉप स्टाइल से भरा होता है, वहीं नीता अंबानी का यह सरल लेकिन रॉयल लुक साबित करता है कि सच्ची शालीनता हमेशा सादगी में ही बसी होती है

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment