भारत में पहला AI Fashion Show : शाहिद कपूर और तमन्ना भाटिया ने AI के साथ रैंप पर बिखेरा जलवा

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, November 19, 2025 11:12 AM

First AI Fashion Show in India
Google News
Follow Us

भारत में पहली बार Artificial Intelligence (AI) आधारित फैशन शो का भव्य आयोजन किया गया, जिसने फैशन और टेक्नोलॉजी की दुनिया को एक साथ जोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। इस हाई-टेक शो में बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और तमन्ना भाटिया ने रैंप पर शानदार अंदाज में वॉक की, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।

एआई और फैशन का अनोखा संगम

यह शो भारत के फैशन उद्योग के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें

  • रियल मॉडल्स
  • डिजिटल अवतार
  • AI-Generated डिज़ाइंस
    का शानदार मिश्रण देखने को मिला।

शो की विज़ुअल प्रेजेंटेशन, इफेक्ट्स, लाइटिंग और डिजिटल फैशन एलिमेंट्स ने इसे भविष्य के फैशन इवेंट्स का ट्रेलर जैसा बना दिया।

शाहिद और तमन्ना ने जीता दिल

शाहिद कपूर ने अपने मॉडर्न और स्टाइलिश लुक से सभी की नज़रें अपनी ओर खींच लीं। वहीं तमन्ना भाटिया ने ग्लैमरस और एलिगेंट अपीयरेंस से रैंप पर चार चांद लगा दिए। सोशल मीडिया पर दोनों के लुक्स और शो की झलकियाँ तेजी से वायरल हो रही हैं।

भारतीय फैशन इंडस्ट्री के लिए नया अध्याय

आयोजकों का कहना है कि यह शो डिजाइनर्स, स्टाइलिस्ट्स और टेक कंपनियों के बीच सहयोग का नया रास्ता खोलेगा।
AI तकनीक से.

  • डिजाइन प्रक्रिया तेज़ होगी,
  • नए क्रिएटिव आइडियाज़ उभरेंगे,
  • और डिजिटल फैशन का मार्केट तेजी से बढ़ेगा।

विशेषज्ञों की राय : AI बनाएगा फैशन का भविष्य

तकनीकी विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले वर्षों में AI फैशन के हर सेक्शन में बड़ा बदलाव ला सकता है—

  • AI-Driven Designs
  • Virtual Try-On
  • Digital Makeup
  • 3D Model Simulations

ये सभी तकनीकें फैशन शो, ई-कॉमर्स और डिज़ाइनिंग को पूरी तरह बदल देंगी।

India’s First AI Fashion Show : भविष्य के फैशन की झलक

इस शो ने साबित कर दिया कि भारत अब हाई-टेक फैशन और AI इनोवेशन की दिशा में दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। यह आयोजन न सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि टेक्नोलॉजी, फैशन और बिज़नेस, all-in-one फ्यूचर शो बनकर उभरा।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment