मुंबई में मंगलवार को अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर लॉन्च (Trailer launch of ‘Dhurandhar‘) किया। इस मौके पर अभिनेता ने कहा कि फिल्म का मकसद भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाना है।
रणवीर सिंह बोले – तकनीक और कहानी, दोनों में नया प्रयोग
लॉन्च इवेंट में रणवीर ने कहा,
“यह एक अलग तरह की कहानी है। हमने तकनीक और कहानी दोनों में कुछ नया करने की कोशिश की है। हमें गर्व है कि हम भारत का नाम दुनिया में आगे ले जा रहे हैं।”
फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर उत्साहित हैं और इसे रणवीर के करियर का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।

आदित्य धर की डायरेक्शन में बनी अंतरराष्ट्रीय स्तर की जासूसी फिल्म
‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं।
फिल्म को जियो स्टूडियोज़ और बी62 स्टूडियोज़ ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। कहानी 1970–80 के दशक की क्लासिक स्पाय थ्रिलर पर आधारित है।
निर्देशक आदित्य धर ने कहा,
“हम चाहते हैं कि भारतीय फिल्मों को वही सम्मान मिले जो ‘पैरासाइट’ और ‘क्राउचिंग टाइगर, हिडन ड्रैगन’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को मिला।”
स्टारकास्ट – रणवीर के साथ अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और माधवन का दमदार साथ
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे,
- अर्जुन रामपाल
- संजय दत्त
- अक्षय खन्ना
- आर. माधवन
अर्जुन रामपाल ने कहा,
“यह फिल्म बहुत महत्वाकांक्षी है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है।”
आर. माधवन ने बताया कि उनके किरदार का लुक तैयार करने में घंटों लगते थे। उन्होंने कहा कि निर्देशक ने हर छोटे-से-छोटे डिटेल पर ध्यान दिया।

रणवीर सिंह का भावनात्मक संदेश
इवेंट के दौरान रणवीर ने टीम की तारीफ करते हुए कहा,
“हम चाहते हैं कि ‘धुरंधर’ दुनिया की टॉप एक्शन थ्रिलर फिल्मों में गिनी जाए। यह भारत का समय है, हमें अपनी फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाना है।”
उन्होंने आगे कहा कि निर्देशक आदित्य धर ने फिल्म पर जिस जुनून के साथ काम किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है।
‘Dhurandhar’ रिलीज डेट
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
रणवीर सिंह को इससे पहले रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था।










