सरई पुलिस की फुर्ती से हत्या का राज़ बेनक़ाब, आरोपी सलाखों के पीछे

By: Om Prakash Shah

On: Tuesday, November 18, 2025 6:17 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले के सरई पुलिस ने एक बार फिर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई का परिचय देते हुए केवल 24 घंटे के अंदर हत्या जैसे गंभीर मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत किया है।

जाने क्या था पूरा मामला- जिले के सरई थाना क्षेत्र के आमडांड़ गांव में 49 वर्षीय अधेड़ राजेंद्र उर्फ पप्पू साकेत की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों से शुरू होकर हत्या के मामले में बदल गई। सोमवार सुबह घर में मृत पाए गए राजेंद्र की शुरुआत में सामान्य मौत समझी जा रही थी, लेकिन परिजनों के विरोध के बाद पुलिस ने गहन जांच की, जिसके बाद हत्या की सच्चाई सामने आई।  सरई पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध कितना भी उलझा हो, कानून के हाथ उससे कहीं तेज़ हैं। इटमा गांव में हुई संदिग्ध मौत के मामले ने सोमवार को जब सवाल खड़े किए, तो पुलिस ने सिर्फ अंदाज़ नहीं लगाया—बल्कि वैज्ञानिक जांच, त्वरित इनपुट और टीमवर्क के दम पर 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा, एवं एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में बनी टीम ने हर पहलू को परत-दर-परत खोलते हुए घटना की सच्चाई सामने ला दी।

गिरफ्तार आरोपी—

  1.  रवि साकेत (23 वर्ष)
  2. सुनील साकेत (23 वर्ष)
  3.  गुलाब साकेत (28 वर्ष)
शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment